Sunday, March 28, 2010

क्या तुम्हे एहसास है की तुमको पाकर खुद को भूल गयी थी मैं
तुम्हारे रंग में कुछ इस तरह रंग गयी थी मैं
सिमट गयी थी पूरी दुनिया तुम तक मेरी
तुम्हारी बातों में कुछ इसी तरह से खो गयी थी मैं

क्या तुम्हे एहसास है की मैंने अपने आँचल में सिर्फ तुम्हारे ख्वाब संजोये थे
सपनो की दुनिया में बस इसी तरह सोई थी मैं
बस एक ही तमन्ना थी इस दिल में
की तुम्हारे सारे ख्वाब पूरे कर देती

खबर तक न लगी मुझे कब तुम अकेला कर गए
हज़ार वादे कर के तुम क्यों ऐसे दगा दे गए
ज़िन्दगी इतनी खाली तो कभी नहीं जान पड़ती थी
सावन में सारे फूल पतझड़ से मुरझा गए

अब जब कुछ बाकी नहीं बचा है तुम्हे देने को
तो तुम क्यों मुझसे मेरी यादें मांग रहे हो
ज़िन्दगी जीने का आखिरी बहाना मांग रहे हो
अब सिर्फ इनमे ही तो बस्ती है baatein तुम्हारी 

Saturday, March 27, 2010

It has been a while since i laughed out aloud
It has been a while since i smiled from my heart
It has been long time, I've been missing the sparkle of my eyes
My reflection in the Mirror tries to locate that lost child in me
And I am still waiting for you to send my Smile...My Sparkle...My Soul...back to me
Like all the colours of a Butterfly fade away
Like all the beautiful flowers withering away
All the elements of the garden dying out
So has been my life without you
Waiting for the next Spring to bestow my life
With immortal vibrant colours
मैं कल भी नहीं समझती थी,
और आज भी जानने में नाकाम हूँ,
क्यों अपनी आँखों के हर ख्वाब को,
दुनिया की अदालत में मंज़ूर कराना पड़ता है,
"लोग क्या कहेंगे" के फेर ने कितनी ही जिंदगियां बदल दी.
तूफानी बारिशो में तस्वीरो के रंग धुल जाते हैं,
कागज़ के चंद टुकड़े हाथो में रह जाते हैं,
रूठे हुए नैना तकते हैं मेघो को,
पर ऐसे तुफानो के बाद ही तो इन्द्रधनुष निकल आते हैं.


Akeli hi chalna chahti hu zindagi ki raah me
Tujhe kuch is kadar apne sath chahti hu ab
Ki teri har mushkil aasan karti jau
Aur apne har gam ko khud hi jiti jau...

And the journey begins...


Here I am...and indeed very glad to be here...this is the world of the most creative thoughts flowing from 360 degrees...a beautiful world where construtive minds come together to share the life...life of their dreams...hence i come with Life is a Dream...