Wednesday, January 26, 2011


कहते हैं जब ख़ुशी दिल में होती है
तो आँखों से बयान होती है
जज़्बात जब दिल से निकलते हैं
तो बस कलम पकड़ने की देर होती है

ऐसा ही कुछ आज महसूस कर रही हूँ
पाँव ज़मीन पर हैं फिर भी हवा में हूँ
आँखों में आज चमक कुछ ऐसी है
जैसे सूरज से चंद किरणे उधार ली हो

होंठ जैसे खुद ही मुस्कुरा रहे हैं
खामोश हो कर भी कितना शोर मचा रहे हैं
मेरा कुछ भी आज मेरे बस में नहीं
सब कुछ ही तो मेरा है पर कुछ भी मेरा नहीं

जो अपार ख़ुशी मेरे दिल ने आज महसूस की है
यही चाहती हूँ मैं वो हर तरफ फैले
बहुत गम हैं वैसे इस दुनिया में
बस किसी एक दिन को बहाना मान के जी ले


No comments:

Post a Comment