अनजाने ही कोई चला आया ज़िन्दगी में
हर सवाल का फिर वो जवाब बन गया
यूँ तो देखे थे कई सपने मैं जागते सोते
जाने कैसे वो ख्वाब सबसे ख़ास बन गया
मुझ तक ही सिमटी थी मेरी ये दुनिया सारी
एक अजनबी कैसे हमदम इस बार बन गया
भीड़ में चलते हुए तन्हाइयों में गुम हो जाती हूँ
तन्हाइयों में रहकर भी उसको पास पाती हूँ
खुद में ही डूबे रहने का दिल करता है मेरा
मैं ही मेरी पक्की सहेली हो चली हूँ
लब्ज़ में क्या बयान करूँ मेरे दिल का हाल
धड़कनों को धड़कनों से जुड़ने का अरमान मगर है
i loved these line भीड़ में चलते हुए तन्हाइयों में गुम हो जाती हूँ, तन्हाइयों में रहकर भी उसको पास पाती हूँ
ReplyDeletenice..wish u had written more :) just felt the need to read more after the last line
ReplyDelete