हर गुज़रते पल के साथ
तुम ये दावा करते हो कि मैं हूँ
मेरी हर टूटी उम्मीद पर
तुम वादा करते जाते हो कि मैं हूँ
कहाँ रह जाते हो तुम मगर
जब दिल को तुम्हारे साथ की ज़रूरत होती है
इन आँखों को किसी के एहसास की ज़रूरत होती है
तुम क्यों नज़र नहीं आते
जब ये खालीपन मुझे और भी वीरान कर जाता है
जिस वक़्त मुझे तुम्हारे सिवा कोई और नहीं समझ पाता
ऐसे वादे मत किया करो
जो निभाना न आये
मेरी मुरझाई हुई ज़िन्दगी को बेजान कर जाये
मैं ये एहसास करती हूँ
जब मुझे तुम्हारी सबसे ज्यादा ज़रूरत होती है
तब तुम्हे पूरी दुनिया की फ़िक्र होती है
शायद किसी दिन मैं भी तुम बिन जीना सीख लूं
बिना शिकायत साँसे लेकर ज़िन्दगी जी भी लूं
पर क्या वो खुशबू वापस आ पायेगी
उड़े हुए रंगों पर क्या बहार छा पायेगी????
No comments:
Post a Comment