ये ढलता हुआ सूरज एक पैगाम दे रहा है
कि फिर एक रात को तुमसे जुदा हूँ मैं
चाँद कि चंचल मादकता में डूबी हुई है दुनिया सारी
फिर भी सुन ऐ चांदनी आज तुझसे खफा हूँ मैं
आज फिर एक दिन गुज़र गया तेरी बाहों में
और फिर कटेगी एक रात तेरी यादों में
फिर निकल जाएगी रात दूरियों की शिकायतों में
मन्नतें अनेक करनी हैं की आ जाओ तुम फिर ख्वाबों में
काश बस में होता कि वक़्त को थाम लेती मैं
तुम्हारी बाहों में समां कर सूरज को टोक देती मैं
नहीं ढलने देती दिन कि जब तुम होते मेरे पास
चाँद भी समझ जाता मेरी कही इतनी बात
कि कुछ नहीं वो भी जो चांदनी न हो उसके पास
No comments:
Post a Comment