मुद्दतों से दिल में एक कसक सी है
आज इन आँखों को तुझे देखने की ललक सी है
सोचा था हमने जी लेंगे हम ऐसे ही
पर आज तुझसे एक मुलाकात की तड़प सी है
आज चांदनी रात में तुम मुझसे मिलने आ जाओ
दिल में जितनी बातें हैं सारी हमसे कह जाओ
फिर भी लबों को कहना कुछ न कहें
आँखों को आँखों से करने देना सारी बातें
अरसों से तुम को दिल में छुपाये बैठे हैं
तुझसे बिछड़ने के गम को सीने से लगाये बैठे हैं
फिर भी आज ये दर्द दबाये नहीं दबता
आँखों का एक भी अश्क रोके नहीं रुकता
बस एक बार के लिए तुम फिर से मिलने आ जाओ
बरसों तक फिर जीने की मन को हिम्मत दे जाओ
फिर न कभी बोलूगी फिर न कभी टोकूगी
जीवन के इस दर्द को हँसते हुए सह लूंगी
U r caught in the wrong Job. Serioulsy this is exceptional work.
ReplyDelete