क्या समझोगे तुम मेरी तन्हाई को
जिसकी हर कदम पे सारी दुनिया परछाई हो
इक तुम्हारी कमी के कारण भीड़ में भी तनहा रहती हूँ
तुम जो हो नहीं तो तुम्हारी यादों से ही अपने दर्द कहती हूँ
कभी फुर्सत मिले इस जहाँ से
तो इस ओर भी देख लेना तुम
जब सूरज ढल जायेगा और पर्छैयाँ घुल जाएगी
तब तुम्हारा हाथ थामने मैं ही नज़र आऊँगी
No comments:
Post a Comment