दो चार बातें कह दिया करो
क्या जाने कब ज़िन्दगी की शाम हो जाये
कुछ मेरे दिल की आवाज़ सुन लिया करो
क्या जाने कब मेरा नाम खो जाये
पल दो पल को मिले हैं खुशियों के लम्हे
तेरी बाहों की पनाहों में खो जाना चाहती हूँ
कोई जुस्तजू न रही अब कुछ और पाने की
ऐसे ही सारी उम्र अब बिता देना चाहती हूँ
मेरी हर ख़ुशी को तेरे दर सजाना चाहती हूँ
जब तक हूँ तुझे इस कदर हँसाना चाहती हूँ
नहीं यकींन ज़िन्दगी कब तक साथ निभाए
तेरे इश्क में टूट कर खो जाना चाहती हूँ
No comments:
Post a Comment