आज रात खिड़की पर बैठी मैं
गुमसुम खोयी हुई सी
दूर गगन में चाँद को ताक रही थी
उसकी सफ़ेद चांदनी को खाली बैठे निहार रही थी
कितनी खूबसूरत है ये चाँद की निर्मल छाया
जो अभी अभी मेरे चेहरे को चूम गयी है
कितनी पावन है इस चांदनी की ठंडक
जो बारिश की तरह मुझ पर बरस रही है
काली घनेरी रात में चाँद की ये चांदनी
जैसे रात के अँधेरे में जुगनू फैलाते रौशनी
माना की मेरे मन में भी हैं कई अंधियारे कोने
पर इसी चाँद से ले कर एक ज्योति मैं भी जला लूं
आज पूर्णिमा की रात आ ही गयी है
तो अपने घर में भी मैं दिए जला लूं
दुःख तो हैं कदम कदम पर जीवन में
इन दुखों के बीच थोड़ी खुशियाँ मना लूं
No comments:
Post a Comment