मेरे होंठो पर जो मुस्कान आज है
तेरे साथ बिताये दो पलों का राज़ है
आँखों में अजब सी जो चमक आज है
वो तेरे पास होने का ही एहसास है
जब से तुम को आज मिली हूँ मैं
सब कहते हैं बदली बदली सी हूँ मैं
खोयी खोयी सी हूँ तेरे ख्यालों में
अपनी ही धुन में हो गयी हूँ जैसे गुम
ये जो आज नयी उमंग है
मेरे दिल की ये जो तरंग है
तेरे प्यार का ही ये रंग है
जो अब हर पल मेरे संग है
नहीं पता मुझे ये इश्क का एहसास कैसा होता है
पर लगता है अब जैसे ये बिलकुल ऐसा होता है
उड़ती रहती हूँ अपने ही ख्यालों में
ख्वाबों में तुझे ढूँढती रहती हूँ
KAHANA HAI UNKA KI AAYENGE VO KHWABON MAIN,
ReplyDeleteKHUSHI KE MARE NEEND NA AAYE TO KYA KAROON.
Ishq teri inteha,ishq meri inteha,
ReplyDeletetu bhi abhi natmam,main bhi abhi natmam.